चांदसी गली से खोई बच्ची मिली महिला ने दिखाया दरिया दिल, बच्ची सही सलामत अपने घर पहुंचीं
चांदसी गली से खोई बच्ची मिली महिला ने दिखाया दरिया दिल, बच्ची सही सलामत अपने घर पहुंचीं शेखपुरा।। दीपक टिकिया चाट दुकानदार की खोई बच्ची मिली। वही बच्चे के पिता ने बताया कि मेरी बेटी निशा कुमारी घर से खेलते खेलते मेन रोड पर आ गई थी इसी दौरान एक महिला ने उसे अपने गोद में लेकर अपने घर चली गई और अपने आसपास के लोगों को इस बच्ची के बारे में बताई वही खोजबीन के दौरान यह बात बच्ची के पिता को पता चला तो महिला के घर पहुंच कर अपनी बच्ची को वापस घर ले आया वही महिला अपनी दरियादिली दिखाते हुए उस बच्ची को अपने गोद में उठाकर काफी देर तक वहां आसपास के लोग पूछे जाने पर नहीं पता चलने पर महिला अपने घर लेकर चली गई थी।