जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ को राष्ट्रीय अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र मुंगेर में जिला प्रभारी बनाया गया
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ को राष्ट्रीय अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र मुंगेर में जिला प्रभारी बनाया गया
शेखपुरा जिला के सबसे वरिष्ठ , जनप्रिय और अनेको युवाओ के आदर्श श्री नाथ जी और उनकी इमानदार और संघर्षशील राजनीति को कौन नही जानता है।
लेफ्ट की राजनीत मे दशकों तक गरीबो,वंचितों, शोषितों, मजदूर और किसान वर्ग के हक की आवाज को निरंतर अलग अलग सरकारो के समक्ष रखते आए हैं। लेफ्ट की राजनीत ने उन्हे सिर्फ शेखपुरा ही नही बल्कि पूरे देश मे आपार लोकप्रियता दिया परंतु लोगों का प्रेम लेफ्ट के सिम्बल के कारन चुनावी राजनीत मे जिताऊ वोट मे कभी तब्दील नही हो सका और अपनी मिट्टी से मोहब्बत के कारन कभी भी दूसरी जगह से चुनाव लड़ने का ख्याल भी नही कर सके।
वर्तमान मे जदयू के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष है और सामाजिक स्तर पर बेहतरीन कर रहे है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जितेंद्र नाथ जी को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र मुंगेर जिला का प्रभारी नियुक्त कर उन्हे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, यकीनन वो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे चुकी मुंगेर जिले का उनका अनुभव काफी पुराना और उत्कृष्ट है। जब वे मुगेर जिला का सीपीआई मंत्री हुआ करते थे तब मुंगेर से सीपीआई के दो विधायक और एक सांसद हुआ करते था। वही जितेंद्र नाथ को मुंगेर जिला के जिला प्रभारी बनाए जाने पर लोग दे रहे बधाई।
टिप्पणियाँ