आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के पुत्र भी बिहार दरोगा परीक्षा में पाया सफलता
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के पुत्र भी बिहार दरोगा परीक्षा में पाया सफलता, सामाजिक नेता दे रहे बधाई
शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के वैसे होनहार छात्र जिन्होंने बिहार दरोगा परीक्षा में सफलता हासिल किया ही है लेकिन वैसे छात्र भी बिहार दरोगा परीक्षा में सफलता हासिल किए हैं जिनके परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर होने के बावजूद भी बिहार दरोगा परीक्षा में सफलता पाया।
शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घुसकुरी गांव के शिवबालक प्रसाद कुशवाहा के पुत्र सूर्यकांत कुमार एवं ईसापुर गांव के सुनील प्रसाद रावत के पुत्र सुभाष कुमार बिहार दरोगा परीक्षा के अंतिम रूप से सफलता पाया है वहीं गांव के सामाजिक नेता देवेंद्र कुशवाहा सहित कई सामाजिक नेता दे रहे बधाई।
टिप्पणियाँ