जदयू नेता राहुल ने लगवाया वैक्सीन, लोगों से आगे आने का किया अपील
जदयू नेता राहुल ने लगवाया वैक्सीन, लोगों से आगे आने का किया अपील
शेखपुरा।। शेखपुरा सदर अस्पताल में जदयू नेता राहुल कुमार ने कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वे सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन जरूर से जरूर लगवाएं। जदयू नेता राहुल कुमार ने महामारी से निपटने के लिए बिहार में भी 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों का भी टीकाकरण शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से भी महामारी से निपटने में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की न कि विपक्ष हर दिन ओछी राजनीति कर माहौल बिगाड़ने का काम करे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में कोरोना जिस तरह हर वर्ग और आयु के लोगों को प्रभावित कर रहा है उससे बचने के लिए जब तक किसी तरह का दवाई नहीं आ जाती है तब तक एकमात्र उपाय वैक्सीन लगवाना ही है।
उन्होंने यह भी कहा कि लोग वैक्सीन लेने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का इस्तेमाल जारी रखें। साथ ही हाथ धोते रहने पर भी जोर दिया। इस आपदा की घड़ी में जहां तक हो हर कोई एक दूसरे का मदद करें, हौसला अफजाई करते रहें और किसी भी तरह के अफवाह से बचें।
टिप्पणियाँ