लोजपा पार्टी के शेखपुरा जिला अध्यक्ष मनोनीत हुए इमाम गजाली बधाई देने का लगा तांता
लोजपा पार्टी के शेखपुरा जिला अध्यक्ष मनोनीत हुए इमाम गजाली बधाई देने का लगा तांता
वही शेखपुरा जिला के लोजपा नेता बनकर कर्ताओं के द्वारा लगातार दूसरी बार शेखपुरा जिला के लोजपा अध्यक्ष इमाम गजाली को बनाए जाने पर बधाई देने का लगा तांता। वही इमाम गजाली ने कहां के शेखपुरा जिला के विकास को लेकर मैं आवाज उठाता रहूंगा और जहां तक हो सके मैं अपने क्षेत्र के लोगों को उन्हें उचित न्याय दिलाने में सहयोग भी करेंगे।
टिप्पणियाँ