मोहली बाजार में रोड जाम, यूरिया नहीं मिलने के कारण गुस्से में है किसान

 मोहली बाजार में रोड जाम, यूरिया नहीं मिलने के कारण गुस्से में है किसान



शेखपुरा।। जिले के अरियरी प्रखंड के मोहली बाजार में किसानों को यूरिया नहीं मिलने के कारण गुस्साए किसान ने शेखपुरा मोहली रोड को किया जाम। वही जाम में फंसे कई स्कूल के वाहन, किसान ने दुकानदारों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यूरिया का किया जा रहा है कालाबाजारी।




 चोरी चोरी अधिक कीमतों में बेचते हैं दुकानदार, जाम में शामिल मोहली क्षेत्र के कई गांव के हैं किसान वही जाम लगने से आने जाने वाले लोगों को हो रही है परेशानी, वही किसानों ने बताया कि धान फसल के लिए अभी जरूरी है यूरिया नहीं मिलने से धान की फसल का हो सकता है नुकसान खबर लिखे जाने तक लगी है जाम नहीं हट रहे किसान अपनी मांगों के लिए बैठे हैं जाम में।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेखपुरा जिला के खिलाड़ी सीनियर मैन हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ रवाना

राष्ट्रीय कलाकार महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया जितेंद्र पासवान उर्फ जीतू सर को

गरीब नि:सहाय लोगों को दबाने वाले हो जाएं सचेत नहीं तो लेंगे हम एक्शन - दीपू भारती