आग के विकराल रूप से बच गया ससबहना गांव सामाजिक कार्यकर्ताओं का रहा अहम भूमिका

 आग के विकराल रूप से बच गया ससबहना गांव सामाजिक कार्यकर्ताओं का रहा अहम भूमिका




शेखपुरा।। अरियरी प्रखण्ड के ससबहना गांव के खंधा में आग का भयंकर रूप देखने को मिला। पास के नवादा जिला के बेलड़ और भौआर गांव के किसान अपने खंधा में गेहूं के पराली जलाने के लिए आग लगाए थे। वहां से दो–ढाई किलोमीटर पूरब तक ससबहना और बलरामबीघा तक आग अपने गिरफ्त में ले लिया। ससबहना के खंधा में पचासों बीघा गेहूं खेत में लगा हुआ था। इसमें से भरत महतो का आठ कट्ठा और भोला महतो का बारह कट्ठा गेहूं जल गया है।







 आग इतना भयंकर था कि गेहूं काट रहे हार्वेस्टर को खेत छोड़कर भागना पड़ा। बलरामबीघा गांव के बगल के कई खेतों में मकई रहने के कारण गांव जलने से बच गया। एक बीघा मकई को क्षति पहुंचा है।गांव के लोगों के सजग रहने के कारण समय पर दमकल गाड़ी भी आ गई और बिजली जो बहुत देर से कटी हुई थी फोन करके उसे भी दिलवाई गई। इतना कुछ होने के बाद कहीं सुबह से लगी हुई आग शाम चार बजे आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेखपुरा जिला के खिलाड़ी सीनियर मैन हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ रवाना

राष्ट्रीय कलाकार महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया जितेंद्र पासवान उर्फ जीतू सर को

गरीब नि:सहाय लोगों को दबाने वाले हो जाएं सचेत नहीं तो लेंगे हम एक्शन - दीपू भारती