किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक हुआ संपन्न 27 सितम्बर को भारत बंद पर हुई चर्चा
किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक हुआ संपन्न
27 सितम्बर को भारत बंद पर हुई चर्चा
शेखपुरा।। शेखपुरा जिला मुख्यालय के एक निजी सभागार में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता किसान महासभा के राज्य परिषद सदस्य व शेखपुरा जिला सचिव कमलेश कुमार मानव ने किया। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत 27 सितम्बर को भारत बंद के संदर्भ में शेखपुरा बंद करने की तैयारी के लिए बैठक की गई। बैठक में सीपीएम, भाकपा माले और कांग्रेस के नेता व उनके किसान संगठनों के किसान नेता भाग लिए। बैठक में कमलेश प्रसाद, जगदीश चौहान, राजेंद्र प्रसाद, श्रवण सिंह, बीरबल शर्मा, रामकृपाल सिंह,विशेश्वर महतो एवं मुन्ना कुमार ने अपनी बात रखी। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमलेश कुमार मानव ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार नौ महीने से दिल्ली के बॉर्डर के साथ साथ देश के विभिन्न हिस्सों में संघर्ष कर रहे हैं।
इस संघर्ष में छः सौ किसान शहीद भी हो गए हैं। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसान की बात को अनसुनी कर हठधर्मिता का परिचय दे रही है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों किसान विरोधी कानून वापस नहीं होती और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं होती तबतक किसानों का आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितम्बर को राष्ट्रव्यापी भारत बंद में शेखपुरा जिला मुख्यालय को बंद करने के साथ साथ गांव–चट्टी के निकट के सड़कों को भी जाम करने की रणनीति बनाई गई है।
इसके लिए हैंडबिल और माइकिंग करके किसानों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा गांवों में किसान बैठक कर इसकी तैयारी की जायेगी। उन्होंने बताया कि तैयारी की समीक्षा के लिए 19 सितम्बर अगले रविवार को किसान नेता और किसानों की एक बड़ी बैठक की जायेगी। उस बैठक में अन्य विपक्षी दलों एवं छात्र नौजवानों, मजदूर संगठनों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के विजय कुमार यादव, बसपा के बालेश्वर पंडित और किसान यूनियन के सुरेश प्रसाद ने फोन करके अपने समर्थन की बात बताई।
टिप्पणियाँ