अज्ञात महिला ने चांदसी गली से एक छोटी बच्ची को लेकर हो गया फरार
दीपक टिकिया चाट दुकानदार की बेटी निशा कुमारी को अज्ञात महिला ने लेकर हो गया फरार, खोजबीन जारी
शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के दीपक टिकिया चाट दुकानदार की छोटी बच्ची बेटी निशा कुमारी को एक अज्ञात महिला ने उनके घर चांदनी चौक चांदसी गली में से ले भागा। वही चार्ट दुकानदार दीपक कुमार ने बताया कि लगभग 11:30 बजे घर के पास खेल रही बच्ची को अज्ञात महिला गोद में उठाकर भाग खड़ा हुई, कुछ देर के बाद जब बच्चे के माता को बच्चे पर नजर नहीं पड़ा तो खोजबीन करने लगे उसी दौरान बच्चे के पिता दीपक कुमार ने देखा कि एक महिला काला साड़ी पहनकर एक बच्चे को गोद में लिए हुए जा रही थी।
लेकिन जब तक बच्चे को देखता तब तक महिला फरार हो गई। वही बच्चे के पिता ने सदर थाना में एफ आई आर दर्ज कराने जाने की बात कहते हुए इधर-उधर खोज में निकल पड़े । किसी भी व्यक्तियों को इस प्रकार की महिला बच्चे की गोद में लेकर जा रहे हो तो संपर्क नंबर 8825224535 पर कॉल कर जानकारी दें।
टिप्पणियाँ