संदेश

बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राकेश रंजन के आगे सभी पड़े फिके! गांव गांव में दिख रहा जनसैलाब

चित्र
 बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राकेश रंजन के आगे सभी पड़े फिके! गांव गांव में दिख रहा जनसैलाब शेखपुरा।। बरबीघा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राकेश रंजन ने मेहूस नसरतपुर चमामा एवं अन्य गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया । वही बरबीघा विधानसभा से और भी उम्मीदवारों से बेहतर कार्य करने का दिलाया भरोसा कहा कि मैं अगर जीत कर गया तो आप सभी का विकास होना निश्चित होगी और हम विकास और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र को विकसित समाज सेवी की आवश्यकता है। वहीं डॉ राकेश रंजन के नेतृत्व कर रहे नेता ने बताया कि इससे बढ़िया  उम्मीदवार बरबीघा विधानसभा में कोई नहीं। इसीलिए आप इनका चुनाव कर उन्हें जिताने की कृपा करें। वही निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राकेश रंजन को मुस्लिम दलित अति पिछड़ा समाज के लोगों का रुझान काफी जनसंपर्क अभियान में गांव गांव देखा जा रहा बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशी डॉ राकेश रंजन के आगे चल रहे हैं फीका। आसमानी हवाएं हो गई है बंद क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में उड़ रहे हैं जनसैलाब।

जीविका दीदियों की सशक्त भागीदारी के लिए चलाई मतदाता जागरूकता अभियान

चित्र
  जीविका दीदियों की सशक्त भागीदारी के लिए चलाई मतदाता जागरूकता अभियान शेखपुरा।। अरियरी प्रखंड में जीविका के ग्राम संगठनों और संकुल संघों ने जीविका दीदियों की सशक्त भागीदारी के लिए चलाई मतदाता जागरूकता अभियान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका अरियरी एवं जीविका समूह, ग्राम संगठन तथा जीविका संकुल संघ की ओर से विभिन्न स्तर पर मुहिम चलाकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । जीविका दीदियों द्वारा रंगोली बनाकर एवम् मेहंदी प्रतियोगिता तथा इस अवसर पर आकाश और रानी जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा मतदान के लिए शपथ ग्रहण का आयोजन मतदान के लिए , मतदान जागरूकता रैली इत्यादि जागरूकता कार्यक्रम को रोचक बनाने का प्रयास किया गया है। तथा महिलाओं की मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और जीविका दीदियों की सशक्त भागीदारी के लिए एवम् मतदान में आम नागरिक अपनी भूमिका के बारे में जान पाएं। इस दौरान मतदान के दिन पहले वोट फिर घर का काम करने की अपील की गई। मतदान के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया।  आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर तरह-...

नीतीश सरकार हमेशा से ही युवा और रोजगार विरोधी सरकार रही - चंदन यादव

चित्र
 नीतीश सरकार हमेशा से ही युवा और रोजगार विरोधी सरकार रही  - चंदन यादव रिपोर्टर- विक्रम पटेल भोजपुर।। छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव सह भोजपुर जिला प्रभारी चंदन यादव ने कहा की जिस तरह से बिहार एसएससी और बिहार दरोगा की परीक्षा एक ही तारीख पे करवाना इससे पता चलता है की नीतीश सरकार युवाओं को रोजगार से दूर रखना चाहती है बिहार के युवा प्रत्येक दिन बिहार एसएससी और बिहार दरोगा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार और विभाग छात्रों की बातों को नजरअंदाज कर रही है । छात्र राष्ट्रीय जनता दल चयन आयोग से मांग करती है कि परीक्षार्थी की बातों को सुना जाए और उनकी जो मांग है कि अलग-अलग तिथि में परीक्षा कराई जाए, अगर आयोग उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो छात्र राष्ट्रीय जनता दल पूरे बिहार में आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी ।

शेखपुरा में विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी दोनों विधानसभा के लिए प्रेक्षक की नियुक्ति किया गया

चित्र
 शेखपुरा में विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी दोनों विधानसभा के लिए प्रेक्षक की नियुक्ति किया गया शेखपुरा।। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है। ऐसे में निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी में पुरजोर तरीके से लगा हुआ है। 169 विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा और 170 विधानसभा क्षेत्र बरबीघा के लिए एक सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री रवीन्द्र सोपनराव जगताप को दोनों विधानसभा क्षेत्र का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक 7 अक्टूबर को ही विधानसभा क्षेत्र में आकर अपना प्रभार ले चुके हैं। बिहार में 2020 विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होना है। पहले चरण में 71 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है। बाकी के दो चरणों का चुनाव क्रमशः 3 और 7 नवम्बर को होना है।

ग्रामीण युवकों ने मनीषा को दिया श्रद्धांजलि एवं निकाला कैंडल मार्च

चित्र
हाल ही में हुए यूपी के हाथरस में गैंग रेप हत्याकांड में आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के अंतर्गत सहनौरा गांव के युवकों के द्वारा गुरुवार को शाम 7:00 बजे कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें छात्र लोजपा के जिला अध्यक्ष सत्यम राज मेहरा भी शामिल हुए ग्रामीण युवकों ने पहले मनीषा को श्रद्धांजलि दिया एवं जिसके बाद सहनौरा मध्य विद्यालय से देवपुरी होते हुए मध्य विद्यालय भोजडिह तक पैदल कैंडल मार्च यात्रा निकाला जिसकी अध्यक्षता छात्र लोजपा जिलाध्यक्ष सत्यम राज मेहरा ने किया सत्यम राज मेहरा ने बताया कि जिस तरह से हाथरस वाली बहन के साथ आरोपियों ने जिस तरह से बबार्ता किया है वह समाज के लिए एक बेहद है कलंकित घटना है सत्यम राज मेहरा ने और बताया कि वही बुधवार को शेखपुरा जिला के पड़ोसी जिला लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत सातवीं कक्षा की लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया जिसके बाद लड़की ने समाज एवं लोक लाज के डर से आत्महत्या कर लिया लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है  एवं वही सत्यम राज मेहरा ने यूपी पुलिस पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस तरह से उत्त...

जहां कई उम्मीदवार अपनी टिकट को लेकर पटना में कड़ी मशक्कत कर रहे हैं वही युवा जदयू जिला प्रवक्ता दिपू भारती ने बड़ा बयान जारी किया

चित्र
  जहां कई उम्मीदवार अपनी टिकट को लेकर पटना में कड़ी मशक्कत कर रहे हैं वही युवा जदयू जिला प्रवक्ता दिपू भारती ने बड़ा बयान जारी किया शेखपुरा।। विधानसभा चुनाव पर बोले जदयू जिला प्रवक्ता दीपू भारती उन्होंने कहा कि बिहार में कलम और विकास की सरकार है जंगलराज की सरकार बिहार बर्दाश्त नहीं करेगी आने वाले विगत चुनाव में हमारी पार्टी N.D.A  200 से ज्यादा सीट जीतेगी और बिहार में पूर्ण बहुमत से आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार बनाएगी अपने विधानसभा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक के रिकॉर्ड मतों से आदरणीय विधायक रणधीर कुमार सोनी जीतेंगे और इस बार बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनेंगे क्योंकि 90 के दशक के दिनों को देखना नहीं चाहती है बिहार के शिक्षित जनता शेखपुरा विधानसभा में रणधीर कुमार सोनी को कोई टक्कर देने वालों नजर ही नहीं आता है और ना ही आएगा क्योंकि विकास को देखते हुए सभी जनता अपना आशीर्वाद रणधीर कुमार सोनी को दे रहे हैं। जैसी बातों को कहते चले जदयू युवा जिला प्रवक्ता दीपू भारती।

भाकपा माले की बैठक हुई संपन्न ! बिहार विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा

चित्र
 भाकपा माले की बैठक हुई संपन्न ! बिहार विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा शेखपुरा।। भाकपा माले का जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव विजय कुमार विजय की अध्यक्षता में हुई संपन्न, बैठक में विधानसभा चुनाव सहित गरीबों पर हो रहे अत्याचार, जुल्म, भूमिहीनों का जमीन का पर्चा,राशन कार्ड से वंचित परिवारों को राशन कार्ड मुहैया कराने, गरीबों को रोजगार नहीं तो लॉकडाउन भत्ता के रूप में ₹10000 प्रति महीने भुगतान करने, सभी किसानों का केसीसी कर्ज माफ करने रोजगार के नाम पर महिला समूह का कर्ज माफ करने, प्रवासी मजदूरों का राशन मुहैया कराने आदि समस्याओं पर विचार किया गया, बैठक में नेताओं ने बताया कि अगर महागठबंधन में भाकपा माले को शामिल किया गया तो महागठबंधन के उम्मीदवार को शेखपुरा विधानसभा में जिताने के लिए पूरी ताकत से भाकपा माले मैदान में उतरेगी, अन्यथा स्वतंत्र रूप से भाकपा माले अपना उम्मीदवार शेखपुरा विधानसभा में उतारेगी, उन्होंने कहा कि यह बैठक मांग करती है जिले के सभी प्रखंड में राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन लिया जाए साथ ही शपथ पत्र की बाध्यता समाप्त की जाए, तमाम भूमिहीनों को जो जहां बसा हुआ है उस जमीन का बा...

अरियरी प्रखंड में खोले जाएंगे जीविका ग्रामीण बाजार ! बाजार मूल्य से कम दामों मिलेगा उत्पाद

चित्र
  शेखपुरा।। अरियरी प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका) रणजीत कुमार की अध्यक्षता में अनुज उपाध्याय ग्रामीण बाजार राज्य सलाहकार और जीविका संचार प्रबंधक रवि केशरी के उपस्तिथि में जीविका ग्रामीण बाजार एसोसिएशन का गठन किया गया है। जिसमें अरियरी प्रखंड के छोटे छोटे दुकानदार जीविका दीदी जो गांव में राशन की दुकान चला रही है। उनको इसके बारे में ग्रामीण बाजार के राज्य सलाहकार अनुज उपाध्याय के द्वारा जीविका ग्रामीण बाजार के बारे में विस्तृत रूप से सभी जीविका दीदीयों को जानकारी दिए। जिसमें बताया गया कि वैसे लोग जीविका ग्रामीण बाजार के सदस्य होंगें, जो 2000 रुपया अंश पुंजी जमा करेंगें, तथा सदस्यता शुल्क के रूप में 100 रुपया जमा करेंगें, और जो जीविका दीदी एवं उनके परिवार के सदस्य लगभग एक साल या उससे ज्यादा समय से राशन की दुकान का कार्य कर रहे हैं। जो भी इस एसोसिएशन का सदस्य होंगें वहीं लोग इसके आय एवं खर्च का भागी होंगें। ग्रामीण बाजार के स्थल चयन भी किया गया । इन सभी जीविका अधिकारीयों ने ग्रामीण बाजार का स्थल कसार पंचायत के कसार गांव में जीविका दीदी के आपसी सहभागिता से चयन किया गया । जहां जीविका ग...

मशाल जुलूस की तैयारी पूरी बैठक कर कार्यकर्ताओं से वरिष्ठ नेता ने लिया जायजा

चित्र
  शेखपुरा।। शिक्षा सुधार सप्ताह सह मशाल जुलूस की तैयारी को लेकर अंतिम चरण की बैठक नगर अध्यक्ष राजीव पटेल की अध्यक्षता में किया गया। यह बैठक पार्टी कार्यालय में किया गया, इस बैठक की संचालन आईटी सेल के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता ने किया ,इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार उपस्थित थे बैठक में निर्णय लिया गया कि मसाल जुलूस कार्यक्रम में शहर से ज्यादा से ज्यादा युवा लोग शामिल हो और पार्टी के विचार धारा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके, पिछले कुछ दिनों से ख़ास तौर पर युवा वर्ग के लोग लगातार पार्टी से जुड़ कर राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और जितेंद्र नाथ  का हाथ मजबूत करने का काम कर रहे हैं। इस बैठक में प्रदेश महासचिव विपिन चौरसिया, विद्यासागर उर्फ विकास चंद्रवंशी, कुंदन महतो ,वतन साह, गौतम साव, विपुल कुमार, अमित सागर, विकास यादव, सतेन्द्र महतो, रिक्की पांडे एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

रालोसपा में लोगों का रुझान ज्यादा लगातार अन्य पार्टी को छोड़कर रालोसपा में हो रहे शामिल

चित्र
  शेखपुरा।। उपेंद्र कुशवाहा के शिक्षा सुधार अभियान से प्रभावित होकर अरियरी प्रखंड के अफरडीह गांव निवासी लोजपा नेता रालोसपा का दामन थामा शामिल कराने में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा सहित युवा के जिला अध्यक्ष देवन मुखिया, रविंद्र कुशवाहा, रंजीत यादव, रंजीत मुखिया, रामानंद कुशवाहा ,गोपाल राम सहित दर्जनों रालोसपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।  शामिल कराते हुए रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जितेंद्र शर्मा जी 1 सप्ताह से लगातार संपर्क में थे उपेंद्र कुशवाहा जी का शिक्षा सुधार को लेकर चल रहे अभियान से काफी प्रभावित हुए उन्होंने स्वयं फोन करके शामिल होने की इच्छा व्यक्त किए और अपने समर्थक  अरविंद शर्मा, नीतीश राज, किशोर प्रसाद, रमेश कुमार सहित दर्जनों साथियों के साथ रालोसपा का दामन थामा।  इसके अलावा संजीत कुशवाहा के नेतृत्व में ककरार गांव से पंकज कुशवाहा, जवाहर कुशवाहा, सूरज कुमार और नरसिंह महतो भी शामिल हुए। और जमालपुर से मुकेश कुशवाहा राहुल शर्मा और पचना से राम प्रसाद महतो।  बैकटपुर से अविनाश कुशवाहा पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए। शामिल हो...

अजय कुमार अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में जन अधिकार पार्टी में हुए शामिल! राष्ट्रीय महासचिव पद पर किया गया मनोनीत

चित्र
  शेखपुरा।। चेवाड़ा प्रखंड के जिला परिषद अजय कुमार ने अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में जन अधिकार पार्टी में हुए शामिल। शेखपुरा जिला के अजय कुमार अपने समर्थकों के साथ पटना जन अधिकार पार्टी ऑफिस में पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव की उपस्थिति में सदस्यता लिया और साथ ही साथ पार्टी के कुछ पदों पर भी कुछ लोगों को मनोनीत किया गया। वहीं अजय कुमार को जन अधिकार पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव पद पर मनोनीत भी किया गया। वही जन अधिकार पार्टी में शामिल होने पर पार्टी के पटना यूनिवर्सिटी के छात्र नेता पिंटू कुमार ने उन्हें बधाई दिया।