मशाल जुलूस की तैयारी पूरी बैठक कर कार्यकर्ताओं से वरिष्ठ नेता ने लिया जायजा
शेखपुरा।। शिक्षा सुधार सप्ताह सह मशाल जुलूस की तैयारी को लेकर अंतिम चरण की बैठक नगर अध्यक्ष राजीव पटेल की अध्यक्षता में किया गया। यह बैठक पार्टी कार्यालय में किया गया, इस बैठक की संचालन आईटी सेल के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता ने किया ,इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार उपस्थित थे बैठक में निर्णय लिया गया कि मसाल जुलूस कार्यक्रम में शहर से ज्यादा से ज्यादा युवा लोग शामिल हो और पार्टी के विचार धारा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके, पिछले कुछ दिनों से ख़ास तौर पर युवा वर्ग के लोग लगातार पार्टी से जुड़ कर राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और जितेंद्र नाथ का हाथ मजबूत करने का काम कर रहे हैं। इस बैठक में प्रदेश महासचिव विपिन चौरसिया, विद्यासागर उर्फ विकास चंद्रवंशी, कुंदन महतो ,वतन साह, गौतम साव, विपुल कुमार, अमित सागर, विकास यादव, सतेन्द्र महतो, रिक्की पांडे एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ