नीतीश सरकार हमेशा से ही युवा और रोजगार विरोधी सरकार रही - चंदन यादव
नीतीश सरकार हमेशा से ही युवा और रोजगार विरोधी सरकार रही - चंदन यादव
रिपोर्टर- विक्रम पटेल
भोजपुर।। छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव सह भोजपुर जिला प्रभारी चंदन यादव ने कहा की जिस तरह से बिहार एसएससी और बिहार दरोगा की परीक्षा एक ही तारीख पे करवाना इससे पता चलता है की नीतीश सरकार युवाओं को रोजगार से दूर रखना चाहती है बिहार के युवा प्रत्येक दिन बिहार एसएससी और बिहार दरोगा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार और विभाग छात्रों की बातों को नजरअंदाज कर रही है । छात्र राष्ट्रीय जनता दल चयन आयोग से मांग करती है कि परीक्षार्थी की बातों को सुना जाए और उनकी जो मांग है कि अलग-अलग तिथि में परीक्षा कराई जाए, अगर आयोग उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो छात्र राष्ट्रीय जनता दल पूरे बिहार में आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी ।
टिप्पणियाँ