बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राकेश रंजन के आगे सभी पड़े फिके! गांव गांव में दिख रहा जनसैलाब
बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राकेश रंजन के आगे सभी पड़े फिके! गांव गांव में दिख रहा जनसैलाब
शेखपुरा।। बरबीघा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राकेश रंजन ने मेहूस नसरतपुर चमामा एवं अन्य गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया । वही बरबीघा विधानसभा से और भी उम्मीदवारों से बेहतर कार्य करने का दिलाया भरोसा कहा कि मैं अगर जीत कर गया तो आप सभी का विकास होना निश्चित होगी और हम विकास और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र को विकसित समाज सेवी की आवश्यकता है। वहीं डॉ राकेश रंजन के नेतृत्व कर रहे नेता ने बताया कि इससे बढ़िया उम्मीदवार बरबीघा विधानसभा में कोई नहीं। इसीलिए आप इनका चुनाव कर उन्हें जिताने की कृपा करें। वही निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राकेश रंजन को मुस्लिम दलित अति पिछड़ा समाज के लोगों का रुझान काफी जनसंपर्क अभियान में गांव गांव देखा जा रहा बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशी डॉ राकेश रंजन के आगे चल रहे हैं फीका। आसमानी हवाएं हो गई है बंद क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में उड़ रहे हैं जनसैलाब।
टिप्पणियाँ