ग्रामीण युवकों ने मनीषा को दिया श्रद्धांजलि एवं निकाला कैंडल मार्च


हाल ही में हुए यूपी के हाथरस में गैंग रेप हत्याकांड में आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर




शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के अंतर्गत सहनौरा गांव के युवकों के द्वारा गुरुवार को शाम 7:00 बजे कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें छात्र लोजपा के जिला अध्यक्ष सत्यम राज मेहरा भी शामिल हुए ग्रामीण युवकों ने पहले मनीषा को श्रद्धांजलि दिया एवं जिसके बाद सहनौरा मध्य विद्यालय से देवपुरी होते हुए मध्य विद्यालय भोजडिह तक पैदल कैंडल मार्च यात्रा निकाला जिसकी अध्यक्षता छात्र लोजपा जिलाध्यक्ष सत्यम राज मेहरा ने किया सत्यम राज मेहरा ने बताया कि जिस तरह से हाथरस वाली बहन के साथ आरोपियों ने जिस तरह से बबार्ता किया है वह समाज के लिए एक बेहद है कलंकित घटना है सत्यम राज मेहरा ने और बताया कि वही बुधवार को शेखपुरा जिला के पड़ोसी जिला लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत सातवीं कक्षा की लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया जिसके बाद लड़की ने समाज एवं लोक लाज के डर से आत्महत्या कर लिया लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है  एवं वही सत्यम राज मेहरा ने यूपी पुलिस पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने लाश की अंतिम विदाई की वह भी एक तरह से सामूहिक बलात्कार ही किया गया है कम से कम उनके माता-पिता का अंतिम संस्कार का अधिकार यूपी पुलिस को नहीं छिनना चाहिए था सत्यम राज मेहरा ने मांग करते हुए कहा है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए एवं जो भी पुलिसवाला अंतिम संस्कार में शामिल थे एवं वहां के डीएम तथा  प्रखंड पदाधिकारी सहित जो भी पुलिसकर्मी शामिल थे सभी को तत्काल निलंबित किया जाए 

वहीं कार्यक्रम में प्रमोद कुमार, चंदन कुमार, प्रवीण कुमार, अभिसार कुमार, सुंदरम कुमार एवं अन्य छात्र तथा युवा शामिल थे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेखपुरा जिला के खिलाड़ी सीनियर मैन हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ रवाना

राष्ट्रीय कलाकार महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया जितेंद्र पासवान उर्फ जीतू सर को

गरीब नि:सहाय लोगों को दबाने वाले हो जाएं सचेत नहीं तो लेंगे हम एक्शन - दीपू भारती