अरियरी प्रखंड में खोले जाएंगे जीविका ग्रामीण बाजार ! बाजार मूल्य से कम दामों मिलेगा उत्पाद
शेखपुरा।। अरियरी प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका) रणजीत कुमार की अध्यक्षता में अनुज उपाध्याय ग्रामीण बाजार राज्य सलाहकार और जीविका संचार प्रबंधक रवि केशरी के उपस्तिथि में जीविका ग्रामीण बाजार एसोसिएशन का गठन किया गया है। जिसमें अरियरी प्रखंड के छोटे छोटे दुकानदार जीविका दीदी जो गांव में राशन की दुकान चला रही है। उनको इसके बारे में ग्रामीण बाजार के राज्य सलाहकार अनुज उपाध्याय के द्वारा जीविका ग्रामीण बाजार के बारे में विस्तृत रूप से सभी जीविका दीदीयों को जानकारी दिए। जिसमें बताया गया कि वैसे लोग जीविका ग्रामीण बाजार के सदस्य होंगें, जो 2000 रुपया अंश पुंजी जमा करेंगें, तथा सदस्यता शुल्क के रूप में 100 रुपया जमा करेंगें, और जो जीविका दीदी एवं उनके परिवार के सदस्य लगभग एक साल या उससे ज्यादा समय से राशन की दुकान का कार्य कर रहे हैं। जो भी इस एसोसिएशन का सदस्य होंगें वहीं लोग इसके आय एवं खर्च का भागी होंगें। ग्रामीण बाजार के स्थल चयन भी किया गया । इन सभी जीविका अधिकारीयों ने ग्रामीण बाजार का स्थल कसार पंचायत के कसार गांव में जीविका दीदी के आपसी सहभागिता से चयन किया गया । जहां जीविका ग्रामीण बाजार खोले जायेंगें। जीविका दीदी के सर्वसम्मति से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के 12 सदस्या टीम का चुनाव किया गया। जिसमें अध्यक्ष शैली देवी , सचिव प्रमिला देवी , कोषाध्यक्ष लीला देवी को सर्वसम्मति प्रतिनिधि के रूप में चयन किया गया ।जीविका के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक रणजीत कुमार ने बताया कि जीविका ग्रामीण बाजार से जीविका परिवार के जीवन स्तर में भी बदलाव होगा।आज जीविका से जुड़ी महिलाएं कई तरह का रोजगार कर आत्मनिर्भर हो रही हैं। ग्रामीण बाजार में महिलाओं को बाजार मूल्य से कम दामों पर जरूरी उत्पाद उपलब्ध होंगे।
टिप्पणियाँ