संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चांदसी गली से खोई बच्ची मिली महिला ने दिखाया दरिया दिल, बच्ची सही सलामत अपने घर पहुंचीं

चित्र
 चांदसी गली से खोई बच्ची मिली महिला ने दिखाया दरिया दिल, बच्ची सही सलामत अपने घर पहुंचीं शेखपुरा।। दीपक टिकिया चाट दुकानदार की खोई बच्ची मिली। वही बच्चे के पिता ने बताया कि मेरी बेटी निशा कुमारी घर से खेलते खेलते मेन रोड पर आ गई थी इसी दौरान एक महिला ने उसे अपने गोद में लेकर अपने घर चली गई और अपने आसपास के लोगों को इस बच्ची के बारे में बताई वही खोजबीन के दौरान यह बात बच्ची के पिता को पता चला तो महिला के घर पहुंच कर अपनी बच्ची को वापस घर ले आया वही महिला अपनी दरियादिली दिखाते हुए उस बच्ची को अपने गोद में उठाकर काफी देर तक वहां आसपास के लोग पूछे जाने पर नहीं पता चलने पर महिला अपने घर लेकर चली गई थी।

अज्ञात महिला ने चांदसी गली से एक छोटी बच्ची को लेकर हो गया फरार

चित्र
 दीपक टिकिया चाट दुकानदार की बेटी निशा कुमारी को अज्ञात महिला ने लेकर हो गया फरार, खोजबीन जारी शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के दीपक टिकिया चाट दुकानदार की छोटी बच्ची बेटी निशा कुमारी को एक अज्ञात महिला ने उनके घर चांदनी चौक चांदसी गली में से ले भागा। वही चार्ट दुकानदार दीपक कुमार ने बताया कि लगभग 11:30 बजे घर के पास खेल रही बच्ची को अज्ञात महिला गोद में उठाकर भाग खड़ा हुई, कुछ देर के बाद जब बच्चे के माता को बच्चे पर नजर नहीं पड़ा तो खोजबीन करने लगे उसी दौरान बच्चे के पिता दीपक कुमार ने देखा कि एक महिला काला साड़ी पहनकर एक बच्चे को गोद में लिए हुए जा रही थी।  लेकिन जब तक बच्चे को देखता तब तक महिला फरार हो गई। वही बच्चे के पिता ने सदर थाना में एफ आई आर दर्ज कराने जाने की बात कहते हुए इधर-उधर खोज में निकल पड़े । किसी भी व्यक्तियों को इस प्रकार की महिला बच्चे की गोद में लेकर जा रहे हो तो संपर्क नंबर 8825224535 पर कॉल कर जानकारी दें।

मोहली बाजार में रोड जाम, यूरिया नहीं मिलने के कारण गुस्से में है किसान

चित्र
 मोहली बाजार में रोड जाम, यूरिया नहीं मिलने के कारण गुस्से में है किसान शेखपुरा।। जिले के अरियरी प्रखंड के मोहली बाजार में किसानों को यूरिया नहीं मिलने के कारण गुस्साए किसान ने शेखपुरा मोहली रोड को किया जाम। वही जाम में फंसे कई स्कूल के वाहन, किसान ने दुकानदारों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यूरिया का किया जा रहा है कालाबाजारी।  चोरी चोरी अधिक कीमतों में बेचते हैं दुकानदार, जाम में शामिल मोहली क्षेत्र के कई गांव के हैं किसान वही जाम लगने से आने जाने वाले लोगों को हो रही है परेशानी, वही किसानों ने बताया कि धान फसल के लिए अभी जरूरी है यूरिया नहीं मिलने से धान की फसल का हो सकता है नुकसान खबर लिखे जाने तक लगी है जाम नहीं हट रहे किसान अपनी मांगों के लिए बैठे हैं जाम में।

किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक हुआ संपन्न 27 सितम्बर को भारत बंद पर हुई चर्चा

चित्र
 किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक हुआ संपन्न 27 सितम्बर को भारत बंद पर हुई चर्चा शेखपुरा।। शेखपुरा जिला मुख्यालय के एक निजी सभागार में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता किसान महासभा के राज्य परिषद सदस्य व शेखपुरा जिला सचिव कमलेश कुमार मानव ने किया। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत 27 सितम्बर को भारत बंद के संदर्भ में शेखपुरा बंद करने की तैयारी के लिए बैठक की गई। बैठक में सीपीएम, भाकपा माले और कांग्रेस के नेता व उनके किसान संगठनों के किसान नेता भाग लिए। बैठक में कमलेश प्रसाद, जगदीश चौहान, राजेंद्र प्रसाद, श्रवण सिंह, बीरबल शर्मा, रामकृपाल सिंह,विशेश्वर महतो एवं मुन्ना कुमार ने अपनी बात रखी। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमलेश कुमार मानव ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार नौ महीने से दिल्ली के बॉर्डर के साथ साथ देश के विभिन्न हिस्सों में संघर्ष कर रहे हैं।  इस संघर्ष में छः सौ किसान शहीद भी हो गए हैं। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसान की बात को अनसुनी कर हठधर्मिता का परिचय दे रही है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों किसान विरोधी ...

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ को राष्ट्रीय अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र मुंगेर में जिला प्रभारी बनाया गया

चित्र
 जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ को राष्ट्रीय अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र मुंगेर में जिला प्रभारी बनाया गया  शेखपुरा जिला के सबसे वरिष्ठ , जनप्रिय और अनेको युवाओ के आदर्श श्री नाथ जी और उनकी इमानदार और संघर्षशील राजनीति को कौन नही जानता है।  लेफ्ट की राजनीत मे दशकों तक गरीबो,वंचितों, शोषितों, मजदूर और किसान वर्ग के हक की आवाज को निरंतर अलग अलग सरकारो के समक्ष रखते आए हैं। लेफ्ट की राजनीत ने उन्हे सिर्फ शेखपुरा ही नही बल्कि पूरे देश मे आपार लोकप्रियता दिया परंतु लोगों का प्रेम लेफ्ट के सिम्बल के कारन चुनावी राजनीत मे जिताऊ वोट मे कभी तब्दील नही हो सका और अपनी मिट्टी से मोहब्बत के कारन कभी भी दूसरी जगह से चुनाव लड़ने का ख्याल भी नही कर सके।  वर्तमान मे जदयू के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष है और सामाजिक स्तर पर बेहतरीन कर रहे है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जितेंद्र नाथ जी को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र मुंगेर जिला का प्रभारी नियुक्त कर उन्हे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, यकीनन वो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे चुकी मुंगेर जिले का उनका अनुभव काफी पुरा...

डीएम उच्च विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार का फेसबुक एवं व्हाट्सएप फेक अकाउंट बनाकर लोगों से कर रहे डिमांड

चित्र
  डीएम उच्च विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार का फेसबुक एवं व्हाट्सएप फेक अकाउंट बनाकर लोगों से कर रहे डिमांड शेखपुरा।। जिले के डीएम उच्च विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार सिंह की फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर कई लोगों से पैसे के भी कर रहे डिमांड इसकी जानकारी शिक्षक मनीष कुमार को पता चलते ही अपना फेसबुक अकाउंट से लोगों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ फेक अकाउंट से बचें कोई तरह की डिमांड हमारे द्वारा नहीं की जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि व्हाट्सएप से भी चैट कर लोगों से डिमांड किया जा रहा व्हाट्सएप  नंबर 7618610331 मैं मेरा प्रोफाइल फोटो लगा कर लोगों से पैसे की डिमांड किया जा रहा।  वहीं शिक्षक मनीष कुमार ने लोगों से आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि सतर्क रहें अगर किन्ही के द्वारा जमा किया जा रहा है तो हमारे संपर्क नंबर से हमें कांटेक्ट करें। जिले में यह पहली घटना नहीं है कई नामचीन लोगों को निशाना बनाकर लोगों से ठगी करने का कर रहे प्रयास कई मामला आया सामने साइबर अपराधी जिले में काफी है सक्रिय।