संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनता की सहायता में उतरे सभी जनप्रतिनिधि तब होगा लोगों के दिल से कोरोना का डर खत्म - प्रेम कुमार गुप्ता

चित्र
 जनता की सहायता में उतरे सभी जनप्रतिनिधि तब होगा लोगों के दिल से कोरोना का डर खत्म - प्रेम कुमार गुप्ता शेखपुरा।। पूर्व आईटी सेल प्रदेश महासचिव जदयू नेता प्रेम कुमार गुप्ता ने संवाददाता से बात करते हुए कहां की जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी जनता की जिंदगी बचाने के लिए दिन रात -लगे हुए हैं उसी तरह बिहार के सभी जनप्रतिनिधि सांसद विधायक और वार्ड काउंसलर इन सभी को जनता की सहायता के लिए आगे आना चाहिए I कुछ जनप्रतिनिधि तो काफी बढ़ -चढ़कर जनता की सेवा में लगे हुए हैं लेकिन अधिकांश लोग कहीं नजर नहीं आ रहे हैं I जनता बड़ी उम्मीद से अपने जनप्रतिनिधि चुनती है अगर इस मुश्किल घड़ी में सभी जनप्रतिनिधि जैसे वार्ड काउंसलर अपने वार्ड में ,विधायक जी अपने विधानसभा में और सांसद महोदय अपने लोकसभा क्षेत्र में जिस तरह चुनाव में घूम घूम कर वोट मांगते हैं उसी तरह अपने क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों की समस्या का निदान कर दें तो जनता के दिल से काफी हद तक करोना का डर खत्म हो जाएगा I जदयू नेता प्रेम गुप्ता ने बिहार के मुख्यमंत्री जी से यह आग्रह किया है कि मैं बिहार के सभी जनप्रतिनिधियों को य...

आग के विकराल रूप से बच गया ससबहना गांव सामाजिक कार्यकर्ताओं का रहा अहम भूमिका

चित्र
 आग के विकराल रूप से बच गया ससबहना गांव सामाजिक कार्यकर्ताओं का रहा अहम भूमिका शेखपुरा।। अरियरी प्रखण्ड के ससबहना गांव के खंधा में आग का भयंकर रूप देखने को मिला। पास के नवादा जिला के बेलड़ और भौआर गांव के किसान अपने खंधा में गेहूं के पराली जलाने के लिए आग लगाए थे। वहां से दो–ढाई किलोमीटर पूरब तक ससबहना और बलरामबीघा तक आग अपने गिरफ्त में ले लिया। ससबहना के खंधा में पचासों बीघा गेहूं खेत में लगा हुआ था। इसमें से भरत महतो का आठ कट्ठा और भोला महतो का बारह कट्ठा गेहूं जल गया है।  आग इतना भयंकर था कि गेहूं काट रहे हार्वेस्टर को खेत छोड़कर भागना पड़ा। बलरामबीघा गांव के बगल के कई खेतों में मकई रहने के कारण गांव जलने से बच गया। एक बीघा मकई को क्षति पहुंचा है।गांव के लोगों के सजग रहने के कारण समय पर दमकल गाड़ी भी आ गई और बिजली जो बहुत देर से कटी हुई थी फोन करके उसे भी दिलवाई गई। इतना कुछ होने के बाद कहीं सुबह से लगी हुई आग शाम चार बजे आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया।

MTRL कंपनी के ऑफिस के बाहर लगा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को चोरों ने चोरी कर ले भागा

चित्र
MTRL कंपनी के ऑफिस के बाहर लगा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को चोरों ने चोरी कर ले भागा  शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचना गांव के पास स्थित एमटीआरएल कंपनी के ऑफिस के बाहर लगी BR-52C-1792 स्प्लेंडर बाइक को चोरों ने चोरी कर ले भागा वही लगा दूसरा मोटरसाइकिल का पलक निकालकर भागा। जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा। MTRL कंपनी के मालिक ने बताया कि मेरे ऑफिस के बाहर बरूई गांव निवासी अपने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से मेरे ऑफिस आए थे और उन्होंने ऑफिस के बाहर ही मोटरसाइकिल लगाकर ऑफिस में बैठे थे तभी चोरों ने स्प्लेंडर बाइक ले भागा जब तक उसका पीछा करते तो देखा कि दूसरी मोटरसाइकिल का पलक निकाल दिया था। जब तक किसी मोटरसाइकिल को चेक किया जाता तक चोरों ने रफूचक्कर हो गया।

जदयू नेता सुनील रजक ने छठ व्रतियों के बीच कद्दू वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

चित्र
 जदयू नेता सुनील रजक ने छठ व्रतियों के बीच कद्दू वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन शेखपुरा।।अरियरी प्रखंड क्षेत्र के महुली बाजार में जदयू नेता सह समाजिक कार्यकर्ता सुनील रजक के द्वारा नहाए खाए के साथ छठ पर्व के हुई शुरुआत वही सुनील रजक ने छठ भर्तियों के बीच कद्दू का वितरण किए साथ ही उन्होंने छठ व्रतियों को संदेश देते हुए कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सभी लोग अपने अपने घरों में ही छठ पर्व मनाएं और सुरक्षित रहे। वही इस कार्यक्रम में कई सामाजिक नेता भी हुए शामिल हुए जहां जदयू नेता सुनील रजक की खूब प्रशंसा किया।

लोजपा पार्टी के शेखपुरा जिला अध्यक्ष मनोनीत हुए इमाम गजाली बधाई देने का लगा तांता

चित्र
  लोजपा पार्टी के शेखपुरा जिला अध्यक्ष मनोनीत हुए इमाम गजाली बधाई देने का लगा तांता शेखपुरा।। लोक जनशक्ति पार्टी के शेखपुरा जिला अध्यक्ष दूसरी बार मनोनीत किए गए इमाम गजाली वह इमाम गजाली ने लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह जमुई लोकसभा सांसद चिराग पासवान को आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रिंस राज राजू तिवारी जी को मैं शुक्रिया अदा करता हूं कि मुझे इस काबिल उन्होंने समझा मैं अपनी पद की गरिमा को समझते हुए जिले के सभी सम्मानित लोजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं को सम्मान के साथ उन्हें साथ खड़ा रहेंगे।  वही शेखपुरा जिला के लोजपा नेता बनकर कर्ताओं के द्वारा लगातार दूसरी बार शेखपुरा जिला के लोजपा अध्यक्ष इमाम गजाली को बनाए जाने पर बधाई देने का लगा तांता। वही इमाम गजाली ने कहां के शेखपुरा जिला के विकास को लेकर मैं आवाज उठाता रहूंगा और जहां तक हो सके मैं अपने क्षेत्र के लोगों को उन्हें उचित न्याय दिलाने में सहयोग भी करेंगे।