संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शेखपुरा विधायक विजय सम्राट का बरुणा गांव में भव्य अभिनंदन समारोह किया गया

चित्र
शेखपुरा विधायक विजय सम्राट का बरुणा गांव में किया गया भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन शेखपुरा।। शेखपुरा के माननीय विधायक विजय सम्राट जी का अरियारी प्रखंड के अंतर्गत बरुणा गांव में आयोजित  अभिनंदन समारोह सिंघेश्वर प्रसाद यादव जी के द्वारा किया गया। वहीं सिंघेश्वर प्रसाद जी के द्वारा माननीय विधायक विजय सम्राट जी को चांदी का मुकुट एवं अंग वस्त्र देकर किए सम्मानित। इस दौरान बरुणा गांव चोरवर, महुली, फतेपूर, एवं आदि गांव के हजारों नागरिकों ने विधायक को फूल माला से स्वागत किया। विधायक से लोगों ने पंचायत के विकास के लिए सहयोग मांगा एवं कहा कि जिस प्यार और स्नेह से विधायक आम लोगों से मिलते हैं आगे भी वह मिलते रहे। ग्रामीणों ने कहा कि गांव का विकास करवाना उनका लक्ष्य है लेकिन उससे कहीं ज्यादा उन्हें प्यार और सम्मान पाना है ।इस दौरान विधायक विजय सम्राट जी   कि  गाँव मे जनता ल्ता सम्बोधित करते हुए बोले भ्रष्टाचार न जड़ से खत्म करने की मेरे पहिला प्राथमिकता रहेगा।  अरियारी प्रखंड के  विभिन्न विभिन्न में रुका हुआ विकास का कार्य शेष है उसे आगे बढ़ाया जाएगा तथा जिन जिन गांव म...

शेखपुरा जिला के खिलाड़ी सीनियर मैन हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ रवाना

चित्र
 शेखपुरा जिला के खिलाड़ी सीनियर मैन हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ रवाना शेखपुरा।। गया में होने वाले 9 वी बिहार सीनियर मैन हैंडबॉल चैंपियनशिप में सहभागिता हेतु शेखपुरा जिला की टीम को जीवन ज्योति आंख अस्पताल के निर्देशक समाजसेवी डॉ राकेश रंजन एवं हैंडबॉल के सचिव आचार्य गोपाल जी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आदर्श कोचिंग सेंटर के निदेशक एवं अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसाद सिंह, हैंडबॉल के संयुक्तसचिव यशपाल जी, मीडिया प्रभारी खुशबू कुमारी, समाजसेवी पप्पू कुमार उप अन्य लोग उपस्थित थे।  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को जर्सी जीवन ज्योति आंख अस्पताल शेखपुरा की ओर से डॉ राकेश रंजन के द्वारा प्रदान किया गया. समाजसेवी राकेश रंजन ने कहा कि आप जिला के नाम रौशन करे. मैं आपका उज्वल भविष्य के कामना करता हूं और आपको जब मेरी सहयोग की जरूरत हो तो आप के लिए हम हमेशा खड़ा रहूंगा.  आचार्य गोपाल जी ने बताया कि गया में 2 मार्च से 4 मार्च तक चलने वाले 9वी Bihar senior men and women Championship के लिए 12 सदस्य टीम आज रवाना हुई जो टीम कोच यशप...

सियानी गांव में रालोसपा का किसान चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

चित्र
 सियानी गांव में रालोसपा का किसान चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन  शेखपुरा।। रालोसपा का किसान चौपाल कार्यक्रम शुक्रवार को चेवाड़ा के सियानी गांव में आयोजित किया गया. जिसमें रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार, रालोसपा प्रदेश सचिव प्रमोद यादव, रालोसपा शेखपुरा जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा, पटना विश्वविद्यालय छात्र नेता पिंटू कुमार, रालोसपा चेवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर यादव, सियानी गांव निवासी मिश्री मंडल, राजेंद्र पांडेय, नरेश महतो, विकास कुमार यादव, मानिक मंडल समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. इस किसान चौपाल कार्यक्रम में रालोसपा महासचिव राहुल कुमार ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों को गर्त में ढकेलने वाला है. इससे बड़े कॉरपोरेट्स को फायदा होगा और किसान अपने खेतों में ही मजदूर बन जाएंगे. इस प्रकार तीनों कृषि कानून को उन्होंने विस्तार पूर्वक समझाया. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि देश में एमएसपी जरूरी है ताकि किसान की अगली पीढ़ी अभी किसानी को लेकर अग्रसर हो सके, खेती कर सकें . आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का किसान चौपाल कार्यक्रम 2 फरवरी से लेकर 28 फरवरी त...

मुस्लिम समुदाय के एक नवयुवक के द्वारा हिंदू बहन को अपना खून देकर मानवता का दिया परिचय

चित्र
  एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य मो० अफजल गनी ने एक हिंदू बहन को अपने खून देकर मानवता का दिया परिचय शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के पन्धर गांव निवासी मोहम्मद अफजल गनी के द्वारा कुछ दिन पहले बरबीघा निवासी मीना कुमारी को सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल होने पर पूरी तरह से रक्त की कमी होने पर गंगा जमुना तहजीब देते हुए एक मुस्लिम समुदाय से आने के बाद भी उन्होंने मानवता को शर्मसार करते हुए हिंदू बहन को अपना खून दान दिया. वही यह बात सुनकर जिले के कई सामाजिक नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भी काफी सराहना करते हुए एआईएसएफ राज्य परिषद सदस्य मोहम्मद अफजल गनी को इस कार्य को देखते हुए काफी सराहना किया जा रहा. वही कई लोगों अफजल घनी को फोन कर इस कार्य की सराहना किया।

अरियरी प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद भावी उम्मीदवार मीना विश्वास का क्षेत्र भ्रमण शुरू

चित्र
 अरियरी प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद भावी उम्मीदवार मीना विश्वास का क्षेत्र भ्रमण शुरू क्षेत्र भ्रमण पर निकले समाजसेवी मनीष कुमार शेखपुरा।। शेखपुरा के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद भावी उम्मीदवार मीना विश्वास को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में उनके पुत्र समाजसेवी मनीष कुमार के द्वारा परिभ्रमण किया गया जहां लोगों का अपार सहयोग एवं आशीर्वाद मिल रहा। वही परिभ्रमण के दौरान हुसैनाबाद, फरपर, चोडदरगाह के ग्रामीणों से मिलकर अपने विकास की बातें उन लोगों के बीच रखा वही ग्रामीणों ने उनकी विकास की बातों को सुनकर काफी सराहना करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि हम आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर आप के चुनाव में खड़ा रहने का काम करेंगे। वहीं समाजसेवी मनीष कुमार ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अरियरी प्रखंड का विकास ही मेरा पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रखंड क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचारों पर रोक लगाकर प्रखंड वासियों को उनकी जन सुविधा उपलब्ध कराना मेरा धर्म होगा।

कृषि बिल कानून के प्रतियां को जलाकर रालोसपा शेखपुरा जिला कमेटी ने किया विरोध प्रदर्शन

चित्र
 रालोसपा नेताओं ने कृषि बिल के खिलाफ गुस्सा दिखाते हुए कृषि बिल कानून के प्रतियां को जलाया किया विरोध प्रदर्शन शेखपुरा।। रालोसपा पार्टी के नेताओं के द्वारा चांदनी चौक गोलंबर के पास शेखपुरा जिला कमेटी ने प्रदेश महासचिव व शेखपुरा जिला प्रभारी डॉ सतीश कुशवाहा के नेतृत्व में कृषि कानून की प्रतियां जलाकर कृषि कानून का विरोध किया। रालोसपा मानती है कि यह काला कानून न सिर्फ किसानों बल्कि देश के अंतिम व्यक्ति तक को बुरी तरह प्रभावित करेगा। इस अवसर पर शहीद लेनिन जगदेव बाबु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। रालोसपा इस काले कानून के खिलाफ राज्यभर में 10 हजार किसान चौपाल लगाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार, पटना से आए डॉ शशि पटेल, जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा, रालोसपा प्रदेश सचिव प्रमोद यादव, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पप्पू राज, दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामप्रसाद दास, आईटी सेल प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता, जाहेन्द्र महतो, राजाराम महतो, सुधीर महतो, राजकुमार महतो, वतन साव, गौतम साव, सुनील महतो, अमीर महतो, देवाशीष प्रसाद, बांके मां...