शेखपुरा विधायक विजय सम्राट का बरुणा गांव में भव्य अभिनंदन समारोह किया गया
शेखपुरा विधायक विजय सम्राट का बरुणा गांव में किया गया भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन शेखपुरा।। शेखपुरा के माननीय विधायक विजय सम्राट जी का अरियारी प्रखंड के अंतर्गत बरुणा गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह सिंघेश्वर प्रसाद यादव जी के द्वारा किया गया। वहीं सिंघेश्वर प्रसाद जी के द्वारा माननीय विधायक विजय सम्राट जी को चांदी का मुकुट एवं अंग वस्त्र देकर किए सम्मानित। इस दौरान बरुणा गांव चोरवर, महुली, फतेपूर, एवं आदि गांव के हजारों नागरिकों ने विधायक को फूल माला से स्वागत किया। विधायक से लोगों ने पंचायत के विकास के लिए सहयोग मांगा एवं कहा कि जिस प्यार और स्नेह से विधायक आम लोगों से मिलते हैं आगे भी वह मिलते रहे। ग्रामीणों ने कहा कि गांव का विकास करवाना उनका लक्ष्य है लेकिन उससे कहीं ज्यादा उन्हें प्यार और सम्मान पाना है ।इस दौरान विधायक विजय सम्राट जी कि गाँव मे जनता ल्ता सम्बोधित करते हुए बोले भ्रष्टाचार न जड़ से खत्म करने की मेरे पहिला प्राथमिकता रहेगा। अरियारी प्रखंड के विभिन्न विभिन्न में रुका हुआ विकास का कार्य शेष है उसे आगे बढ़ाया जाएगा तथा जिन जिन गांव म...