मुस्लिम समुदाय के एक नवयुवक के द्वारा हिंदू बहन को अपना खून देकर मानवता का दिया परिचय
एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य मो० अफजल गनी ने एक हिंदू बहन को अपने खून देकर मानवता का दिया परिचय
शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के पन्धर गांव निवासी मोहम्मद अफजल गनी के द्वारा कुछ दिन पहले बरबीघा निवासी मीना कुमारी को सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल होने पर पूरी तरह से रक्त की कमी होने पर गंगा जमुना तहजीब देते हुए एक मुस्लिम समुदाय से आने के बाद भी उन्होंने मानवता को शर्मसार करते हुए हिंदू बहन को अपना खून दान दिया. वही यह बात सुनकर जिले के कई सामाजिक नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भी काफी सराहना करते हुए एआईएसएफ राज्य परिषद सदस्य मोहम्मद अफजल गनी को इस कार्य को देखते हुए काफी सराहना किया जा रहा. वही कई लोगों अफजल घनी को फोन कर इस कार्य की सराहना किया।
टिप्पणियाँ