शेखपुरा विधायक विजय सम्राट का बरुणा गांव में भव्य अभिनंदन समारोह किया गया

शेखपुरा विधायक विजय सम्राट का बरुणा गांव में किया गया भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन





शेखपुरा।। शेखपुरा के माननीय विधायक विजय सम्राट जी का अरियारी प्रखंड के अंतर्गत बरुणा गांव में आयोजित  अभिनंदन समारोह सिंघेश्वर प्रसाद यादव जी के द्वारा किया गया। वहीं सिंघेश्वर प्रसाद जी के द्वारा माननीय विधायक विजय सम्राट जी को चांदी का मुकुट एवं अंग वस्त्र देकर किए सम्मानित। इस दौरान बरुणा गांव चोरवर, महुली, फतेपूर, एवं आदि गांव के हजारों नागरिकों ने विधायक को फूल माला से स्वागत किया। विधायक से लोगों ने पंचायत के विकास के लिए सहयोग मांगा एवं कहा कि जिस प्यार और स्नेह से विधायक आम लोगों से मिलते हैं आगे भी वह मिलते रहे। ग्रामीणों ने कहा कि गांव का विकास करवाना उनका लक्ष्य है लेकिन उससे कहीं ज्यादा उन्हें प्यार और सम्मान पाना है ।इस दौरान विधायक विजय सम्राट जी   कि  गाँव मे जनता ल्ता सम्बोधित करते हुए बोले भ्रष्टाचार न जड़ से खत्म करने की मेरे पहिला प्राथमिकता रहेगा।  अरियारी प्रखंड के  विभिन्न विभिन्न में रुका हुआ विकास का कार्य शेष है उसे आगे बढ़ाया जाएगा तथा जिन जिन गांव में सड़क नहीं है उन गांव को भी बारहमासी सड़क से जोड़ा जाएगा। 



विधायक ने कहा कि एक ओर जहां महंगाई जान मार रही है वही किसान विरोधी नीति ने किसानों की कमर तोड़ रखी है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री तथा माननीय मुख्यमंत्री गांव तथा किसानों के विकास पर ध्यान दें ताकि गांव की सूरत बदल सके। इस अभिनंदन समारोह में सामिल हुए राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह, SKTPL के एमडी संजय गोप जी, रामगुलाम कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगा कुमार यादव जी, विनय यादव, नागमणी मुखिया, भवेश भारती,सी पी आई के जिला सचिव प्रभात पांडेय, गगरी मुखिया प्रभात सिंह, नरेश यादव जी, विजय यादव, पंकज सिंह, अखिलेश सिंह, राजद नेत्री धनवंती देवी, संभु यादव, बरुणा पंचायत के मुखिया विनय राउत, लाल जी चौहान, लालु जी, अशोक यादव जी, सोनू साव, एवं हजारों जनता लोग शामिल थे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेखपुरा जिला के खिलाड़ी सीनियर मैन हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ रवाना

राष्ट्रीय कलाकार महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया जितेंद्र पासवान उर्फ जीतू सर को

गरीब नि:सहाय लोगों को दबाने वाले हो जाएं सचेत नहीं तो लेंगे हम एक्शन - दीपू भारती